शंखनाद INDIA/ देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैंट रोड स्थित जनता दर्शन हॉल में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत आंचल बद्री गाय घी, पहाड़ी घी, ऑर्गेनिक घी, पनीर, डेयरी ग्रोथ सेंटर और दुग्ध उत्पादक सेवा केन्द्रों का ई-लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुपोषित बच्चों को दुग्ध उत्पादों से निर्मित पौष्टिक आहार का भी वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध सहकारी समितियों की मजबूती के लिए और प्रयास करने होंगे। दुग्ध और उससे बनने वाले उत्पादों की ब्रान्डिंग, पैकेजिंग और उनके लिए बाजार उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही इस पर भी फोकस किया जाएगा कि स्थानीय स्तर पर दुग्ध एवं उससे सबंधित उत्पादों से कैसे लोगों की आय में वृद्धि की जाए| सीएम ने कहा कि दुग्ध और उसके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाए| साथ ही जिन दुग्ध उत्पादों का आज लोकार्पण किया गया है उनका व्यापक स्तर पर प्रचार भी किया जाए|

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड काल में आत्मनिर्भर भारत हेतू 20 लाख करोड़ रूपये का पैकेज दिया है| उद्यमिता के विकास, कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है| यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जन तक इन योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके| सीएम ने कहा कि अद्यमिता एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल माध्यमों के प्रयोग पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है|