शंखनाद INDIA / देहरादून : कोरोना के कारण लगातार लोगो की मौत जैसी घटना सामने आती हैं। जिस वजह से राज्य सरकार मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपये का मुआवजा देगी। यह आर्थिक सहायता ‘राज्य आपदा मोचन निधि’ से प्रदान की जाएगी। आपको जानकारी के लिए ज्ञात होगा कि उत्तराखंड में जैसे ही कोरोना ने अपनी दश्तक दी। तो वैसे ही लगातार मरीज़ो की ऐंट्री होनी शुरू हो गयी। और अब जाके कुछ हद कोरोना के मरीज़ो को आना काम हो गया हैं … पर अभी भी तीसरी लहर की कोई गुंजाइश नहीं की कब तीसरी लहर आ जाए … वही अब राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को आवेदन के 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवारों को मुआवजा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।