शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कोरोना की जंग जीतकर एक बार फिर मैदान में उतर चुके हैं| सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज जनता के बीच जाकर उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याओँ को सुना| सीएम ने कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया| कोरोना से लड़कर वापस सत्ता के मौदान में आए सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज एक नई पहल की शुरूवात की| दरअसल सीएम ने अब से फॉर्च्यूनर गाड़ी को छोड़कर इनोवा गाड़ी से सार्वजनिक कार्यक्रमों में आने-जाने का निर्णय लिया है। सीएम ने यह फैसला उनके जनता के साथ लगाव को देखकर लिया है|
दरअसल, सीएम जब भी प्रदेश के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचते हैं तो फॉर्च्यूनर के बुलेट प्रूफ होने से शीशे न खुल पाने के कारण वह आमजनों से नहीं मिल पाते थे| यही वजह है कि सीएम ने फॉर्च्यूनर छोड़ इनोवा में अपना सफर तय करने का निर्णय लिया है| अब सीएम सीधे तौर पर जनता से जुड़ पाएंगे| सीएम का यह फैसले उनके जनता से जुड़े प्रेम और लगाव को दर्शाता है| सीएम के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है|