Uttarkashi के धराली और हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के दौरान राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह के वेतन को आपदा राहत कार्यों के लिए देने की घोषणा की है।
आपदा राहत के लिए एक माह का वेतन देंगे CM धामी
उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में आई आपदा के बाद चौथे दिन भी आज रेस्क्यू कार्य जारी हैं। रेस्क्यू कार्यों के लिए सीएम धामी अपने एक महीने का वेतन देंगे। उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए।
सीएम खुद कर रहे रेस्क्यू अभियान की मनिटरिंग
सीएम धामी ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में सहयोग करें। बता दें कि सीएम धामी खुद उत्तरकाशी में रहकर राहत और बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं।