मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cm dhami) ने नई दिल्ली (New Delhi) स्थित राष्ट्रीय रंगशाला पर गणतंत्र दिवस-2023 (Republic Day) परेड के लिये उत्तराखण्ड (Uttarakhand) राज्य की चयनित “मानसखण्ड” की झांकी का निरीक्षण किया। झांकी में सम्मिलित उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के कलाकारों को कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाने वाली उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की कला और संस्कृति के लिए अग्रिम शुभकानाएं दी। मुख्यमंत्री ने झांकी के संबंध निर्देश दिये कि झांकी का निर्माण उच्चकोटि का किया जाय, जिसमें उत्तराखण्ड (Uttarakhand) राज्य की कला और संस्कृति की झलक गणतंत्र दिवस पेरड में देखने का मिले।

गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की झांकी में मानसखण्ड के अंतर्गत जागेश्वर धाम, कार्बेट नेशनल पार्क और उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की प्रसिद्व ऐपण आर्ट को दिखाया जा रहा है। राज्य सरकार गढवाल मण्डल में होने वाली चारधाम यात्रा की भांति मानसखण्ड मंदिर मालामिशन के रूप में कुमाऊँ क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों का चिन्हिकरण करते हुए इनमें आवश्यकतानुसार अवस्थापना सुविधाएं विकसित कर रही है। इससे देशी विदेशी पर्यटको को क्षेत्र की समृद्ध पौराणिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित भी कराया जा सकेगा, जिससे राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें