सीएम धामी ने देहरादून में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने डिजिटल उत्तराखण्ड एप का उद्घाटन भी किया।
सीएम धामी ने किया डिजिटल उत्तराखण्ड एप का उद्घाटन
देहरादून में आज सीएम धामी ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ करते हुए डिजिटल उत्तराखण्ड एप का उद्घाटन किया। सीएम ने S3Waas Platform आधारित 66 websites का शुभारंभ किया।
905 सीएम हेल्पलाइन में AI नवाचार की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने नगरीय कूड़ा उठाने वाले वाहनों की जीआईएस आधारित रियल टाइम ट्रैकिंग वेब एप लॉन्च भी किया। इसके साथ ही 1905 सीएम हेल्पलाइन में AI का उपयोग होगा जो कि नवाचार की शुरुआत है। अतिक्रमण निगरानी के लिए वेब बेस्ड एप्लीकेशन का शुभारंभ भी हो गया है।