मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) ने खटीमा (Khatima) में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 30606.75 लाख रुपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें नवनिर्मित गदरपुर बाईपास और नवनिर्मित खटीमा बाईपास (Khatima Bypass) का लोकार्पण भी शामिल रहा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भी वीडियो के माध्यम सभा को संबोधित किया। लोकार्पित किये गये 4-लेन गदरपुर बाईपास की लम्बाई 8.8 किमी और लागत 170 करोड़ रूपये है जबकि खटीमा बाईपास 2-लेन विद पेव्ड शोल्डर है। इसकी लम्बाई 8.2 किमी और लागत 95 करोड़ रूपये है। मुख्यमंत्री धामी (Cmdhami) ने कहा कि बाईपास के लोकार्पण के साथ खटीमा और गदरपुर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।

इन दोनों ही बाईपास के बनने से स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। खटीमा और गदरपुर दोनों शहरों को जाम से निजात भी मिलेगा। खटीमा बाईपास के दौरान कई बाधाओं का सामना करना पड़ा परंतु सभी क्षेत्रवासियों ने एकता दिखाकर, जिला प्रशासन और एन.एच के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा जल्द ही टनकपुर से सितारगंज और पीलीभीत से खटीमा के लिए 4 लेन सड़क पर भी कार्य किया जाएगा। वीडियो संदेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में अपने वादे अनुसार आज बाईपास का लोकार्पण कर दिया है। नवनिर्मित गदरपुर, खटीमा बाईपास के शुभारंभ के साथ ही खटीमा, गदरपुर के मुख्य शहरों में लगने वाला जाम पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें