बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के वर्चुअल क्लास स्टूडियो से अभिभावकों से बातचीत की। जिसमे उन्होंने सरकारी स्कूलों की छात्राओं के लिए एक अहम घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में अलग शौचालय ना होने के कारण बालिकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बनाए जाएंगे। चलिए शंखनाद न्यूज़ और भी क्या वादे किए है वह बताने जा रहे है..

छात्रवृति की राशि में भी होगी बढ़ोत्तरी ….. 

प्रदेश के 200 स्कूलों में ब्यूटीशियन और आईटी समेत आठ वोकेशनल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं जिससे छात्र एवं छात्राओं को स्कूली शिक्षा के दौरान ही उनके फील्ड ऑफ इंटरेस्ट के बारे में पता चल पाएगा और उनको भविष्य में अपना करियर चुनने में मुश्किल नहीं आएगी। राज्य के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कई फैसले लिए। उन्होंने होनहार छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा भी की है। शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की राशि 250 थी जिसको बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है। वहीं श्री देव सुमन छात्रवृत्ति की राशि को भी 150 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है और इसी के साथ में दोनों स्कॉलरशिप के लिए छात्रों की संख्या भी 11 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। बता दें कि राज्य के निर्माण के बाद से अब तक इस छात्रवृत्ति की राशि में बदलाव नहीं किया गया था और यह पहली बार है कि छात्रवृत्ति को बढ़ाया गया है जो कि सरकार द्वारा एक सराहनीय कदम है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को टैबलेट दिए जाने की घोषणा भी की है।

संवाद के दौरान सचिव शिक्षा राधिका झा, महा निदेशक माध्यमिक शिक्षा बंशीधर तिवारी और निदेशक सीमा जौनसारी इत्यादि मौजूद रहे।