शंखनाद INDIA/देहरादून

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर उत्तराखंड सरकार लगातार कई एतिहात कदम उठा रही है| सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं| कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है| यह बैठक शाम 4 बजे सीएम आवास में बुलाई गई है जिसमें कांग्रेस और यूकेडी के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बैठक में सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्षी दलों की राय जानेगी| सीएम कोरोना संक्रमण के हालातों पर सभी दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर आगे की रणनीति तय करेंगे| विपक्षी दलों से विचार विमर्श कर राज्य में कोरोना के हालातों को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाएं इस को लेकर चर्चा की जाएगी|

बता दें कि इन दिनों कोरोना महामारी के कारण राज्य में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं| हर रोज कोरोना के मरीजों में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| अब सरकार के सामने कोरोना महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है जिससे निपटने के लिए सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है| पिछले 24 घंटों में राज्य में 3998 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 19 मरीजों की मौत हुई है।  देहरादून जिले में 1564, हरिद्वार में 666, ऊधमसिंह नगर में 523, नैनीताल में 434, पौड़ी में 229, टिहरी में 139, अल्मोड़ा में 112, उत्तरकाशी में 84, चंपावत में 72, रुद्रप्रयाग में 74, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, पिथौरागढ़ में 38 संक्रमित मिले हैं। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 26 हजार पार हो गई है।

प्रदेश में अब तक 1 लाख 38 हजार 10 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 6 हजार 271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26980 पहुंच गई है। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है।