शंखनाद INDIA/ पौड़ी गढ़वाल : सियाचिन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते 24 वर्षीय शहीद ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं को आज उनके पैतृक गाँव मे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। उन्होंने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी हैं। सीएम धामी ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी तथा उन्हें पूर्ण सरकारी मदद का आश्वासन भी दिया । मुख्यमंत्री ने घोषणा में कहा कि शहीद के गांव जाने वाला मोटर मार्ग धारकोट- इठूड का नाम तथा राजकीय इंटर कॉलेज चम्पेश्वर का नाम शहीद विपिन सिंह गुसाईं के नाम पर की जाएगी। इस दुखद घड़ी में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे उन्होंने शहीद जवान विपिन सिंह को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । बता दे कि सियाचिन में रविवार को 57 बंगाल इंजीनियरिंग के 24 वर्षीय जवान विपिन सिंह गुसाईं सियाचिन में अपने कर्तव्य निर्वाह करते हुऐ शहीद हो गए थे, विपिन गुसाईं पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के धारकोट के रहने वाले थे l वे अपने पीछे अपने बुजुर्ग माता-पिता, बड़े भाई को छोड़ गए हैं। देखे वीडियो …