शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में शुरू होने वाले कुंभ मेले को लेकर सरकार की तरफ से तैयारियां जोरों पर है| कुंभ में देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओँ को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने को लेकर काम किया जा रहा है| सीएम तीरथ  सिंह रावत ने भी सभी अधिकारियों को कुंभ मेले में सभी व्यवस्थाओँ को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं जिससे कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओँ को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े| हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए तीरथ सरकार ने श्रद्धालुओँ के लिए सख्त नियम बनाए हैं| जिसका पालन करना हर एक श्रद्धालु की जिम्मेदारी होगी|

मुख्य सचिव ओम प्रकाश तीन दिन के हरिद्वार दौरे पर हैं| इस दौरान वो कुंभ को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैँ| आज  मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने  मेलाधिकारी दीपक रावत के साथ हरिद्वार में कुंभ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुंभ के कार्यों और आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की। मुख्य सचिव ने कुंभ को लेकर की जा रही सभी तैयारियों का जायजा लिया साथ ही जिन व्यवस्थाओँ में कमी पाई गई उनमें सुधार करने के भी सुझाव अधिकारियों को दिए| मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कुंभ भव्य और सुरक्षित हो इसके लिए सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाए और व्यवस्थाओँ में किसी भी तरह की कोई कमी ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए|