Chardham Yatra 202
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और चंदनराम दास ने ऋषिकेश में “संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति” के तत्वावधान में Chardham Yatra 2022 का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर 30 वाहनों में 1200 श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Chardham Yatra 2022
कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने Chardham Yatra हेतु उत्तराखण्ड आने वाले सभी यात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दो वर्ष से प्रभावित चारधाम यात्रा इस वर्ष दिव्य और भव्य होने जा रही है और इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है।
Chardham Yatra 2022
इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि यात्रियों को हर यथासंभव सहयोग करे। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यहां से वापस जा कर अपने प्रदेश में यात्रा के प्रति सकारात्मक सोच पैदा कर सकें।