शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,उत्तरकाशी: बड़कोट थाने की पुलिस की ओर से चरस तस्करी में एक आरोपी को छोड़ने और वाहन चालक से आठ हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है।
टैक्सी यूनियन की दखल के बाद बड़कोट पुलिस ने टैक्सी चालक से वसूली गई धनराशि वापस लौटाई और चालक से माफी भी मांगी. मामले को एसपी उत्तरकाशी ने गंभीरता से लेते हुए संलिप्त पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. साथ ही सीओ बड़कोट को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
बीती शनिवार रात को बड़कोट पुलिस ने चार सौ ग्राम चरस के साथ आरोपी केशव सेमवाल निवासी ग्राम उपराड़ी को गिरफ्तार करना दिखाया था. वहीं, इस मामले में वाहन चालक सहित तीन लोगों को पुलिस गुपचुप तरीके से थाने लाई थी. इसमें एक पुलिस कर्मी पर आरोप है कि एक व्यक्ति को सांठगांठ के बाद छोड़ा दिया।
जबकि, वाहन चालक से आठ हजार रुपये वसूले गए. रविवार को जब वाहन चालक ने टैक्सी यूनियन में आपबीती सुनाई तो टैक्सी यूनियन के दबाव में पुलिस ने आठ हजार रुपये वापस किए. इसके बाद यह मामला चर्चा में आया।