सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने यू ट्यूब (Youtube) को देश में फर्जी खबरें फैलाने वाले तीन चैनलों, आजतक लाइव, न्यूज हेडलाइंस (News) और सरकारी अपडेट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी सरकार ने कई बार फर्जी खबरों को चलाने वाले चैनलों पर सख्त कार्रवाई की है।
एक बार फिर से सरकार ने इनके खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। इन चैनलों (Channel) को पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट चेक इकाई द्वारा फर्जी खबरों को प्रसारित करने वाला घोषित किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। जानकारी के अनुसार ये यू ट्यूब (Youtube) चैनल मूल टीवी चैनल के प्रतीक चिन्ह और एंकरों के चित्रों का उपयोग करके दर्शकों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं कि उनके समाचार प्रामाणिक हैं।