शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों को देखते हुए अब राज्य मे बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है| प्रदेश में आज से सभी बैंक ग्राहकों के लिए सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे।2 बजे के बाद बैंकों में ग्राहकों का कोई काम नहीं किया जाएगा| 2 बजे के बाद बैंककर्मी अपने कामकाज निपटाएंगे और 4 बजे बैंकों को बंद कर दिया जाएगा। राज्य के सभी बैंकों में आज से यह नियम लागू हो चुका है| और 15 मई तक यही नियम लागू रहेगा| इसके अलावा प्रशासनिक कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कामकाज की अनुमति दी गई है|
राज्य में कोरोना का कहर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सरकार लगातार राज्य में कई एतिहात कदम उठा रही है|सरकार लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर परेशान है और इसी के मद्देनजर कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के सख्त कदम उठाए जा रहे हैं| सरकार ने इससे पहले सरकारी दफ्तरों को भी 3 दिन बंद करने का फैसला ले लिया है यानि आज से अगले 3 तीन दिन तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और वहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी|