प्रशासन ने बचाव के लिए बुलाई सेना
शंखनाद INDIA/ नैनीताल : पिछ्ले दो दिनों से जारी बरिश के कारण कई लोगों की जान चली गई है। नैनीताल जिले के रामगढ़ से दुखद खबर सामने आई है। जहां पर बादल फट गया हैं और 12 से 15 लोगो की दबे होने की आशंका बताई जा रही हैं । बता दे, यह घटना रामगढ़ के जबरानी के निकट रिहा गाँव की हैं। जहां पर उनका सम्पूर्ण परिवार मकान टूटने के वजह से मलबे में दब गया हैं। जिसमें से 15 लोगो में से 12 लोगों के लापता होने की बात बताई गयी। वही इस समय जिला प्रशासन द्वारा के साथ-साथ सभी राहत दल भी कार्य कर रहे हैं जिसके तरह किसी प्रकार 3 लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया गया हैं । अब जानते हैं कहा-कहा कितना नुकसान हुआ
वही इस रौद्र बारिश की वजह से पूरे उत्तराखंड के हाल बहुत बुरे रहे हैं। कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी का गोला पुल भी टूटने की खबर सामने आ रही हैं। इसके अलावा दूध-फल-सब्जियों की सप्लाई भी बाधित हो रखी हैं। भारी बारिश के चलते दो दिनों में उत्तराखंड में 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं। नैनीताल से यह भी सुचना हैं कि पहाड़ो से पत्थर भी गिर रहे हैं। रुद्रपुर में घरों में पानी घुस चुका है , सारा जीवन अस्तव्यस्त हो गया है । बागेश्वर जिले मे भी नदी नालो ने लिया भयानक रूप ले लिया है । साथ ही साथ एक दर्दनाक हादसे की खबर चंपावत के सेलाखोला गांव से भी है। यहां भूस्खलन के चलते एक मकान में बड़ी मात्रा में मलबा घुसा गया। हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सोमवार की है। सभी एसडीआरएफ, एसएसबी और ग्रिफ के जवान घटनास्थलो पर पहुंचे। वर्तमान हालातों को देखकर रेस्क्यू टीम को कड़ी महेनत करनी पड़ रही हैं।