पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:
चम्पावत: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कहीं तो सड़कें टूट रही हैं कहीं जहरीले कीड़े मकोड़े देखने को मिल रहे हैं तो कहीं अजगर निकलने की खबरें सामने आ रही।
आपको बता दें कि सांपों की बिलों में पानी भरने की वजह से सांप-अजगर जैसे जहरीले जीव आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। एक ऐसी ही घटना चंपावत के टनकपुर में सामने आई है, जहां शुक्रवार को एक घर में विशालकाय सांप निकलने से क्षेत्र हड़कंप मच गया। 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घर में घुसकर बैठा हुआ था, जिसे देखकर घरवालों के होश उड़ गए। डरे हुए लोग घर से बाहर निकल आ गए। बाद में उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। 8 फीट लंबे सांप को रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम के भी पसीने छूट गए। बाद वन विभाग की टीम ने किसी तरह सांप को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
यहां बालादत्त शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार को उनके घर में करीब 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप फन फैलाए हुए बैठा था। सांप को देखकर परिवार के सदस्य बुरी तरह घबरा गए थे। बाद में वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि बरसात में बिलों में पानी भरने के बाद अक्सर सांप जैसे अन्य जहरीले जीव सुरक्षित स्थान के चक्कर घरों के अंदर घुस जाते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर में जहरीला जीव नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें। आप भी कुछ बातों का ध्यान रखें। घर के आस-पास कचरा इकट्ठा न होने दें। झाड़ियों को समय-समय पर काटते रहें। घर के आस-पास सांप या अजगर दिखाई दे तो हीरो बनकर इन्हें खुद पकड़ने की कोशिश न करें।