हरेंद्र परिहार, ग्वालदम
स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर (Gopeshwar) में आयोजित स्वच्छता एक्शन प्लान नमामि गंगे अंतर्गत जैविक कृषि विक्रेता क्रेता सम्मेलन में कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम द्वारा हिस्सा लिया गया। इस सम्मेलन में कृषि विज्ञान केंद्र में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सौजन्य से चल रही ट्राईबल सब प्लान परियोजना के अंतर्गत जनपद चमोली के जनजाति बहुल ग्रामों के चिन्हित किए गए कृषक समूहों क्रमशः सेवा उर्वशी स्वयं सहायता समूह ग्राम मेरग, गणेशपुर (जोशीमठ), सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम माणा (Mana), घगराण (जोशीमठ), जय मां नंदा जैविक खेती समूह ग्राम परसारी (जोशीमठ), जय नरसिंह देवता स्वयं सहायता समूह ग्राम लाता (जोशीमठ) (Joshimath) के साथ बैठक की गई। इसके साथ ही मेले में उपस्थित जनपद के 550 जैविक खेती करने वाले कृषकों (Farmers)को डॉ बिजेता विषय वस्तु विशेषज्ञ सब्जी विज्ञान द्वारा सब्जियों की जैविक खेती, हिना कौसर विषय वस्तु विशेषज्ञ पादप सुरक्षा द्वारा जैविक विधि से फसलों के रोग, कीट के नियंत्रण पर जानकारी दी गई। लाभान्वित किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र का आभार जताया