देहरादून:
चमोली के हेलंग में पुलिस प्रशासन द्वारा टीएचडीसी की जमीन पर घास काटकर ला रही महिलाओं के साथ हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में इस घटना के विरोध में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने घस्यारी की वेशभूषा में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने पीठ और सिर पर घास की गठरियों को लेकर इस घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
 uttarakhand news
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि हेलंग में महिलाओं से घास छीन कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसको लेकर सभी महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ घस्यारी योजना चला रही है तो दूसरी तरफ अपने ही प्रदेश में मवेशियों के लिए चारा पत्ती ला रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जिसे महिला कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।