चमोली एवलांच रेस्क्यू

शुक्रवार को चमोली जिले में बद्रीनाथ के पास माणा में आए एवलांच के बाद मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन दोबारा से शुरू हो गया है। सेना ने सुबह साढ़े सात बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मौसम साफ होने के बाद आज ज्योतिर्मठ बेस कैम्प से हेली रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।

माणा में बर्फ में फंसे 47 मजदूरों को किया रेस्क्यू

मौसम सामान्य होने और बर्फबारी के रूकने के बाद माणा में रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है। हिमस्खलन के बाद बर्फ में फंसे 47 मजदूर बचा लिए गए हैं। जबकि अब आठ मजदूरों की तलाश अब भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति के बारे में जानकारी ली। पीएम ने सीएम को हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन भी दिया।

ग्राउंड जीरो पर पहुंचेगे सीएम धामी

स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम धामी खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचेंगे। सीएम धामी हिम आपदा प्रभावित क्षेत्र माणा लिए देहरादून से रवाना हो गए हैं। उनके साथ गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे भी चमोली के लिए रवाना हुए हैं। इस से पहले शुक्रवार को सीएम धामी दो बार राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे थे। जहां से वो स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।