Chakrata Assembly Election 2022: सूबे में जारी चुनावी जंग दिलचस्प
सूबे में जारी चुनावी जंग में इस बार दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है, जिसके चलते पछवादून की चकराता, विकासनगर और सहसपुर विधानसभा में भी रौचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.जहां हालांकि भाजपा ने बाजी मारते हुए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
Chakrata Assembly Election 2022: मुकाबला होगा रोचक
वैसे तो सूबे की राजधानी देहरादून से लगती पछवादून की चकराता, विकासनगर और सहसपुर विधानसभा काफी मायनों में अहम है, लेकिन इस बार चकराता विधानसभा का मुकाबला काफी रौचक होता नजर आ रहा है। जहां पर भाजपा ने बालीवुड सिंगर्स जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को चुनाव मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस से पूर्व काबिना मंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का चुनाव मैदान में उतरना तय हैं।
Chakrata Assembly Election 2022: प्रीतम सिंह यहां से लगातार चार बार रह चुके विधायक
जहां से प्रीतम सिंह लगातार चार बार से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं, इतना ही नहीं उत्तराखंड बनने से पूर्व भी प्रीतम सिंह और उनके पिता स्वर्गीय गुलाब सिंह ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। या यूं कहें चकराता विधानसभा क्षेत्र प्रीतम सिंह और उनके परिवार का एक अभेद किला है, जिसमें सेंध लगाने के लिए अन्य लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
Chakrata Assembly Election 2022 : बीते सालो से ये है चकराता का इतिहास
उत्तराखंड की राजनीति में मुन्ना सिंह चौहान और प्रीतम सिंह दोनों ही बेहद लोकप्रिय है और दोनों के बीच होने वाली राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई किसी ने छुपी नही है. असल में दोनों के बीच इस सीट पर 1991 से राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई होती रही है. इस सीट से 1991 में मुन्ना सिंंह चौहान जनता दल के टिकट से जीत कर विधानसभा पहुंचे, तो कांग्रेस के प्रीतम सिंह को हारना पड़ा. वहीं 1996 के चुनाव में प्रीतम सिंह ने मुन्ना सिह चौहान को शिकस्त दी. इसके बाद 2002, 2007, 2012 और 2017 में प्रीतम सिंह ने जीत दर्ज की, लेकिन मुन्ना सिंह किसी ना किसी तरह प्रीतम सिंह के लिए चुनौती रहे. 2017 में विकासनगर से चुनाव लड़ कर जीत दर्ज करने वाले मुन्ना सिंह की जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी मधु चौहान ने प्रीतम सिंह के विरोध में चुनाव लड़ा और मामूली डेढ हजार के अंतर से हार गई.
2017 में परिणाम
विधानसभा क्षेत्र श्रेणी
एसटी
कुल निर्वाचक 99,563
कुल मतदान 71,882
मतदान प्रतिशत 72.20%
विजेता के वोट 34,968
वोट प्रतिशत 48.65%
जीत का अंतर 1,543
मार्जिन प्रतिशत 2.15%
2017 में प्रीतम सिंह को 34968 वोट मिले. जिसका वोट प्रतिशत 48.65 है.वहीं भाजपा के मधु चौहान को 33425 वोट मिले और प्रीतम सिंह 1543 वोट से जीत गए . बाकी बसपा को 2321 वोट पड़े और नोटा को 391
Chakrata Assembly Election 2022: प्रीतम का गढ़ भेदना मुश्किल
आपको बता दें लगातार 20 सालों से प्रीतम सिंह का चकराता सीट पर अपना वर्चस्य है . जो आकड़ो से साप दिखता है.
2002 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रीतम सिंह 55,172 67.50% 8176
2007 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रीतम सिंह 67,535 67.30% 3741
2012 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रीतम सिंह 86,876 74.70% 6654
Chakrata Assembly Election 2022:
यह भी पढ़े-प्रदेश में फिलहाल ठंड से नहीं मिलेगी राहत
Chakrata Assembly Election 2022: जुबिन से कितना फायदा होगा बीजेपी को
वहीं दूसरी बालीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राम शरण नौटियाल कहा कि उनके बेटे जुबिन नौटियाल ने जौनसार बावर का नाम देश विदेश के साथ ही बड़े मंचों पर रोशन किया है, जिस वजह से क्षेत्र के लोग भी उन्हें पसंद करते हैं. कहा कि चुनाव प्रचार में जुबिन तो साथ होंगे ही साथ ही अगर मौका मिला तो बालीवुड की अन्य हस्तियां भी उनके चुनाव प्रचार में नजर आ सकती है।
Chakrata Assembly Election 2022: जुबिन बना देगें जंग को रोचक
साथ ही जुबिन नौटियाल के अंबानी परिवार से नजदीकियों को लेकर पूछे गए सवाल पर रामशरण नौटियाल ने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया तो आने वाले समय में अंबानी ग्रुप ही नहीं अन्य संबंधनों के सहयोग से क्षेत्र के विकास में योगदान दिया जायेगा.
Chakrata Assembly Election 2022: किसका मिलेगा साथ किसका छूटेगा हाथ
अब ऐसे में देखना यह होगा कि भाजपा प्रत्याशी बनाए गए बालीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल प्रीतम सिंह के मजबूत गढ़ में कितनी सेंध लगा पाते हैं और यहां यह भी देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनावी जंग में पार्टी प्रत्याशी रामशरण नौटियाल का साथ में मुन्ना सिंह चौहान और मधु चौहान की कितनी भागीदारी होगी।