शंखनाद INDIA/बेरीनाग-: सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र गंगोलीहाट में शनिवार को जिले के मुख्य विकास अधिकारी डां सौरभ गहरवार ने 163 गर्भवती महिलाओं और 2 गंभीर बिमार लोगों को अल्ट्रासाउंड किया।सीडीओ डां सौरभ गहवार माह के द्वितीय शनिवार को गंगोलीहाट सीएचसी में पिछले 6माह से अल्ट्रासांउड कर रहे है। अल्ट्रासांउड कराने के लिए सुबह 7 बजे से सीएचसी गंगोलीहाट परिसर में महिलाओं और उनके परिजनों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी।

बेरीनाग,गणाई गंगोली, पांखू, थल,चैड़मन्या सहित आदि क्षेत्रों से यहां पर अल्ट्रासांउड के लिए पहुंचे थे। डां सौरभ गहवार ने देर शाम तक 165 महिलाओं का अल्ट्रासांउड करने के साथ उनके आवश्यक दिशा निर्र्देश देने के साथ ही कोरोना के दौरान सावधानी बरतने और मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाने और लक्षण दिखाई देने पर सैम्पल देने की अपील भी की।

गंगोलीहाट बेरीनाग से विशेष लगाव-
बेरीनाग।मुख्य विकास अधिकारी डां सौरभ गहवार पूर्व में गंगोलीहाट में संयुक्त मजिस्ट्रेेट के पद पर रहते हुए सीएचसी गंगोलीहाट में अल्ट्रासांउड मशीन होने के बाद भी यहां अल्ट्रासांउड नही होने के कारण हर रविवार को अल्ट्रासांउड करते थे। सात माह पूर्व सीडीओं के पद पदोन्नति होने के बाद माह में दूसरे शनिवार में यहां पर अल्ट्रासांउड करते है। डां सौरभ गहरवार के कार्य की सरहाना विधायक मीना गंगोला,ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला,ब्लाक प्रमुख बेरीनाग बिनीता बाफिला,नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक,सामाजिक कार्यकर्ता किशन पाठक पाटिल सहित आदि ने सराहना की है।