शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। जिसकों देखते हुए, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई परीक्षाओं के विषय में एक बैठक की। इस बैठक में परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला हुआ। महामारी के खतरे को देखते हुए, 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई। वहीं 12वीं का एग्जाम टाल दिया गया है। इस मुद्दे पर आज पीएम मोदी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। मीटिंग के बाद ही ये फैसला लिया गया है। बीते कई समय से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी।

सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करते हुए सरकार ने कहा, कि रिजल्ट बोर्ड की ओर से डिवेलप क्राइटेरिया के अनुसार तैयार किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स खुद को मिले नंबर्स से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक जून को समीक्षा की जाएगी। उस समय के हालात को मद्देनजर कोई फैसला लिया जाएगा। सरकार ने कहा है, कि परीक्षा शुरू होने से कम 15 दिन पहले जानकारी दी जाएगी।

आज लिए गए फैसले से पहले 4 मई से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं होनी थीं। इनमें 10वीं और 12वीं के 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठने वाले थे। लेकिन लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए, परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठने लगी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी। सीबीएसई बोर्ड ने भी इस संबंध में अन्य केंद्र शासित प्रदेशों से चर्चा करने का फैसला किया था। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित या रद्द करने की मांग की थी।