शंखनाद INDIA/ हरिद्वार : महंत नरेंद्र गिरि कि संदिग्ध मौत के मामले में नैनी जेल में निरुद्ध बाबा के शिष्य आनंद गिरि, बंधवा के लेटे हनुमान जी के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी औरउन के पुत्र संदीप तिवारी का पालीग्राफ टेस्ट कराने कि अनुमति जिला अदालत से सीबीआई को नहीं मिली। इससे सीबीआई जाँच थम सी गयी है। इन तीनों के पालीग्राफ टेस्ट कि अनुमति के लिए सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी डाली थी। सरल भाषा में कहें तो इसका अर्थ यही है कि इन तीनों के बयानों से कुछ भी ठोस सीबीआई को नहीं मिला है, इसलिए सीबीआई इनके बयानों का झूठ, यदि हो तो ,पकड़ना चाहती थी।अदालत ने इन तीनों से पालीग्राफ टेस्ट कि लिए पूछा तो इन्होंने इसे कराने से यह कहकर इनकार कर दिया कि सीबीआई उन्हें पहले ही पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है और उसे उकसाने का कोई भी सबूत नहीं मिला।