टिहरी। जिले के हाई प्रोफाइल ट्रेजरी गबन मामले के दूसरे अभियुक्त यशपाल सिंह नेगी का वाहन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। नई टिहरी वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में ₹2 करोड़ 21 लाख रुपए की गबन का मामला सामने आने पर सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने 29 दिसंबर की रात नई टिहरी कोतवाली में लापता दोनों कर्मचारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

इन चार आरोपियों में दो कोषागार के कैशियर यशपाल सिंह नेगी और जयप्रकाश शाह हैं। दो अन्य लोगों के खिलाफ 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने चारों के बैंक खाते सील कर दिए हैं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है। टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने इनको पकड़ने के लिए तीन एसआईटी टीमें गठित की हैं, जिन पर आईटी सेल, थाना और एसओजी टीम काम कर रही है।वहीं, रविवार देर रात यशपाल नेगी का वाहन ढालवाला से मिला। बीती 25 दिसंबर को इन दोनों ट्रेजरी अधिकारियों को ढूंढते हुए पुलिस ऋषिकेश पहुंची थी, जहां एम्स के गेट नंबर एक के सामने एक कार संदिग्ध UK 09 A 0826 परिस्थितियों में बरामद हुई। ये कार एक आरोपी जयप्रकाश की थी।