शंखनाद.INDIA शिमला। रामपुर में पुलिस चौकी तकलेच में सूचना मिली कि बशडी( कुरनू थामी) मोड़ पर बरांदली नरैण क्षेत्र में कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। जिस पर प्रभारी पुलिस चौकी तकलेच के साथ स्टाफ मोकै के लिए रवाना हुए। जिनसे फिलहाल संपर्क नहीं हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में 6 लोग देवता मजेवठी से वापस अपने गांव अस्थाना रोहडू के लिए जा रहे थे। उस वक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई।
हादसे में गाड़ी चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौका पर मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायलों को इलाज के लिए लोगों ने महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनैरी रामपुर भेजा। मृतक की पहचान दया सिंह चालक और आदित्य निवासी अस्थाना रोहडू हुई है।