शंखनाद_INDIA/पंजाब: हाल में विधानसभा क्षेत्र सुल्तानपुर लोधी से अकाली दल बादल के उम्मीदवार कैप्टन हरमिंदर सिंह ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी। कैप्टन हरमिंदर की राणा के साथ मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इससे जहां अकाली और कांग्रेस नेताओं में हलचल मची है तो कैप्टन हरमिंदर और राणा गुरजीत सिंह इसे शिष्टाचार के नाते हुई मुलाकात बता रहे हैं।

कैप्टन हरमिंदर सिंह का कहना है कि उनके राणा गुरजीत सिंह के साथ करीब 20 साल पुराने परिवारिक रिश्ते हैं। वह उन्हें अपना सियासी गुरु मानते हैं और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने आए हैं। उन्होंने कहा कि राणा के साथ काम करके रमनजीत सिंह सिक्की, लाडी शेरोवालिया, रिंकू आदि विधायक बने हैं। उन्हें भी राणा ही राजनीति में लेकर आए है। उधर, राणा गुरजीत सिंह का कहना है कि क्रास पार्टी लाइन रिश्ते होना चाहिए। कैप्टन हरमिंदर सिंह के साथ उनके बड़े पुराने रिश्ते हैं। इस मुलाकात के कोई सिसायी मायने नहीं हैं।