शंखनाद INDIA/ उत्तराखंड,उत्तर-प्रदेश:अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले सभी राजनीतिक दलों की तरफ से सियासी गुणा-भाग कर अभी से पूरी ताकत झोंक दी गई है। इस बीच एबीपी न्यूज सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे के मुताबिक यूपी,उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं।

सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा को 41 फीसदी वोट की प्राप्ति हो सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 32 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी के खाते में 15 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकते हैं। सीटों के लिहाज से अगर देखें तो भाजपा के खाते में 241 से 249 सीटें जा सकती है। समाजवादी पार्टी के हिस्से में 130 से 138 सीटें आ सकती है। जबकि बसपा 15 से 19 के बीच और कांग्रेस 3 से 7 सीटों के बीच सिमट सकती है।

बात करे उत्तराखंड की तो अगले साल उत्तराखंड के चुनाव में एक बार फिर से भाजपा वापसी कर सकती है। सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 34 फीसदी, भाजपा को 45 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 15 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं। सीटों की अगर बात करें तो राज्य में कांग्रेस को 21-25 सीटें, भाजपा को 42-46 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0-4 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती है।