शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी| इस दौरान बैठक में प्रदेश को लेकर कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है| सीएम की अध्यक्षता में यह बैठक सचिवालय में शाम पांच बजे होगी। सीएम की कुर्सी संभालने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में यह तीसरी बैठक होगी|
सीएम तीरथ सिंह रावत को आज होने वाली इस बैठक में राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं|कोरोना को लेकर प्रदेश में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है| इसके अलावा बैठक में पहली से पांचवी कक्षा तक स्कूल खोले जाने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। बैठक में राज्य के जंगलों में बढ़ रही आग को लेकर भी निर्णय लेने की संभावना है|
12 मार्च को हुई तीरथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी थी। सरकार ने फैसला लिया था कि लॉकडाउन के दौरान कोविड महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज मुकदमों को सरकार वापस लेगी।