शंखनाद INDIA/ हल्द्वानी : उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों की घटना होती रहती है। उन्ही में से एक घटना हल्द्वानी जिले से सामने निकल कर आ रही है। यहां देर रात एक इंटरसिटी बस ने बैटरी रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना ज्यादा भीषण थी कि ई-रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है…..

बता दे, रविवार देर रात को तकरीबन 8:30 बजे के करीब हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित पंचायत घर चौराहे के पास तीन लोग ई रिक्शा में बैठकर जा रहे थे कि अचानक इंटरसिटी बस ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत ई-रिक्शा पलट गया और ई-रिक्शा में बैठे चालक गंभीर रूप से घायल हो गए उसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान ई रिक्शा चालक की मृत्यु हो गई.पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यदि इस खबर पर कोई भी आगे की अपडेट मिलती हैं तो हम आपके साथ जरूर साझा करेंगे। ..