दबंगों ने दिनदहाड़े विधौली में चलाई गोलियां, लोगों का थाने के बाहर हंगामा
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था इस तरह की कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े बिधौली में गोलियां चलाई और गोलियां चलाने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई उसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकी का घेराव किया घेराव करने की बात देहरादून की पुलिस हरकत में आई और एसएसपी ने पूरी चौकी समेत सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। उत्तराखंड की मित्र पुलिस हमेशा आरोपों के घेरे में रहती हैं आम लोगों का साथ देने के बजाय दबंगों के साथ मिली रहती है

प्रेमनगर के विधौली क्षेत्र में कुछ बाहरी दबंगों ने आकर दिनदहाड़े गोलियां चला दी। इनमें से कुछ दबंगों ने स्थानीय लोगों की पिटाई भी की। पुलिस की लचर कार्रवाई के विरोध में लोगों ने प्रेमनगर थाने का घेराव किया। इस दौरान सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर भी मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष को शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। विधौली निवासी राकेश उनियाल ने बताया कि दो दिन पहले क्षेत्र में ही पीजी गेस्ट हाउस चलाने वाले मोनू पंडित नाम के व्यक्ति ने आकर मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, लेकिन प्रेमनगर थाना पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसके चलते वह आराम से घूमता रहा।
एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को हटाने के दिए आदेश
प्रेमनगर की बिधोली चौकी क्षेत्र का है जहां कार सवार युवकों के द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया था. इससे लोगों में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन दिन पहले भी इन्हीं युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी। लेकिन मामलें में कोई कार्यवाही न हुई. जिससे नाराज ग्रामीण पहुंचे प्रेमनगर थाने पहुंचे और चौकी बिधोली पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की।

वहीं इस हंगामे के बाद मौके पर SP सिटी और सीओ प्रेमनगर पहुंचे जहां ग्रामीणों और स्थानीय विधायक से अधिकारियों ने बात की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई. प्रेमनगर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है।

वहीं इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बड़ा एक्शन लिया और स्थानीय लोगों के विरोध के चलते चौकी प्रभारी बिधोली जगमोहन राणा पर गाज गिरी। SSP ने चौकी प्रभारी सहित चौकी के पूरे स्टाफ को बदलने के आदेश दिए. एसएसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हडकंप मच गया है।।