यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला व अन्य परीक्षा में संलिप्त पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता हाकम सिंह रावत जितनी चर्चाओं में रहा है उतनी ही चर्चाओं में उसके द्वारा बनाया गया अवैध भूमि पर उसके काले कारनामों को दर्शाता देवदार का वह तिलिस्मी रिजॉर्ट भी रहा है। आज प्रशासन जेसीबी मिली और प्रशासन इसे तोड़ रहा है।

हाकम का रिजॉर्ट तोड़ने पहुंची टीम, झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा
 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक के आरोपी मास्टमाइंड हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के सांकरी में सिदरी गांव में स्थित रिजॉर्ट पर आज प्रशासन की टीम अतिक्रमण तोड़ने पहुंची. रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलने से पहले सैकड़ों की संख्या में वहां पहुंचे ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. फिलहाल प्रशासन लोगों को समझाने में लगा है. वहीं, बुलडोजर चलने से पहले ही रिजॉर्ट में लगे खिड़की दरवाजे व कीमती सामान सब गायब कर दिया गया है। हाकम सिंह की पत्नी बिसौली देवी ने प्रशासन की टीम के आगे रिजॉर्ट ध्वस्त न करने की गुहार लगाई. बिसौली देवी का कहना कि ये संपत्ति उनके पिता की है. इससे हाकम सिंह का कोई लेना देना नहीं है. उनके पिता ने इस जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम पर की है, इसलिए प्रशासन इसे तोडा जाए। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे किसी एक रिजॉर्ट को टारगेट कर बुलडोजर चलाना ठीक नहीं है. प्रशासन को पहले अतिक्रमण की गई सभी जगहों को चिन्हित करना होगा और तब सभी जगह एक साथ कार्रवाई करनी चाहिए. स्थानीय पुलिस, प्रशासन और वन विभाग के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और धरने पर बैठ गए हैं. इस बीच शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. लगभग 200 से अधिक पुलिस और आईटीबीपी जवान मौके पर तैनात हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें