देहरादून उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन विपक्ष ने सरकार को कई मामलों पर जमकर घेरा। वहीं आज एक बार फिर से विपक्ष ने सत्ताधारी सरकार से सवाल करते हुए जमकर घेरा।
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने आज की रणनीति की जानकारी दी। विपक्ष का कहना है कि आज वो चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर नियम 310 के तहत सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष ने चार धाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर सत्ताधारी सरकार को घेरा।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विपक्ष के सभी विधायक एकजुट है और तालमेल की कोई कमी नहीं है।