शंखनाद. INDIA शिमला।   एनआईटी हमीरपुर के एक और छात्र को एक करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है। बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेज़ॅन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रु. वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। छात्र प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च-माध्यमिक विद्यालय, जोल सप्पर में शिक्षिका हैं । प्रतीक हमीरपुर जिला के ही धनेड पंचायत के लिंगवीं गांव के रहने वाले हैं। प्रतीक जब सातवीं क्लास में पढ़ते थे तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता राजकुमार सेना में नौकरी करते थे
प्रतीक कहते हैं कि एनआईटी हमीरपुर में दाखिला मिलना है पहली सफलता थी। अगले साल उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट होगी। इसके बाद वह कंपनी को ज्वाइन करेंगे। प्रतीक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने ऐमेज़ॉन में अपना इंटरव्यू दिया था उनका कहना है कि वह कोडिंग के सवाल लगातार हल करते थे।