शंखनाद INDIA/अर्जुन सिंह/थल, पिथौरागढ़/
थल के धामीगांव निवासी बृजेश भट्ट गोवा में आयोजित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय फिल्म समारोह निदेशालय भारत सरकार के 16 जनवरी से 24 जनवरी तक हो रहे 51वे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के सभी फिल्मों की प्रीब्यू समीक्षा कर रहे हैं.उन्हें फिल्म समारोह निदेशालय
भारत सरकार ने प्रिब्यू कमेटी का सदस्य चयनित किया था. फेस्टिवल में इनके द्वारा समीक्षा की गई चयनित फिल्मों को पुरस्कृत किया जाता है.ये फेस्टिवल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर साल आयोजित की जाती है.
बृजेश भट्ट दिल्ली में पिछले 15 वर्षो से मीडिया सलाहकार के रूप में पब्लिक रिलेसंस इंडस्ट्री में कार्य कर रहे हैं.इसके साथ वे दिल्ली में कम्निकेशन इंडिया नायक एवं स्वतंत्र पब्लिक रिलेसंस एजेंसी भी चला रहे हैं.इसके अतिरिक्त मीडिया से संबंधित विषयों और मुद्दों के लिए एक चर्चा मंच नारद संचार के भी वे संस्थापक है.बृजेश अपनी प्रतिभा के दम पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मीडिया सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.साथ ही सेंसर बोर्ड में सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ऑफ इंडिया के लिए दिल्ली क्षेत्र मै कमेटी के सदस्य के रूप में भी सेवाएं से चुके है. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के प्री ब्यू समीक्षा कमेटी के सदस्य चुने जाने तथा फेस्टिवल फिल्म की समीक्षा के लिए गोवा गए बृजेश की इस उपलब्धि से उनके गांव धामीगांव में खुशी है.उनकी इस उपलब्धि पर थल क्षेत्र के कृष्ण गोपाल पन्त, सुरेन्द्र सिंह पांगती, भुवन चन्द्र भट्ट,दया कृष्ण भट्ट,गोविंद भट्ट,गंगा सिंह मेहता,प्रमोद उपाध्याय,बबलू सामंत,दिनेश चंद्र पाठक,सुनील सत्याल,भूपाल सिंह सत्याल,महिपाल सिंह सत्याल,मनोहर सत्याल ने खुशी ब्यक्त की हैं.