रिखणीखाल:

प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के सीमांत गांवों की ग्राम पंचायत काण्डा के तोक ग्रामों तैड़िया,तूणीचौड़,खेड़ा,बैडबाड़ी,सौंटियाल खोला,बुडोला खोला,दियोड़ जवाड़ियूंरौल बीरोबाड़ी भैंस्यारौ बंजादेवी कालिंको नौदानू, कर्तिया में लम्पी बीमारी से बचाव हेतु प्रतिरोधी टीकाकरण पूर्णतः नहीं हो पाया है जिसकारण अवशेष पशुधन का जीवन संकटापन्न है। विगत कई दिनों से पशुपालन विभाग की लापरवाही देखी जा सकती है।

इस बीमारी से पीड़ित तैड़िया निवासी सुनीता देवी की काली नामक गाय दिन रात टकटकी लगाए अपने इलाज की अपेक्षा में विगत दस दिनों से है जबकि सरकारी अमला की उपेक्षा में इससे पूर्व कतिपय पशुधन स्वाह हो चुके हैं। गांव में जबकि हर समय ज़रूरत है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा निदेशक पशुपालन विभाग व मुख्य पशुचिकित्साधिकारी पौड़ी, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी रिखणीखाल को पूर्व में फैल रही बीमारी के बावत क्षेत्र वासियों की मांग पर अवगत करा दिया था लेकिन शेड्यूल में शीघ्र शामिल न होने पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

डॉ. प्रेम कुमार, निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखंड का कहना है कि शीघ्र कार्रवाई हेतु आदेशित किया जा रहा है, शीघ्र ही अवश्यंभावी निराकरण हो सकेगा। गौरतलब है कि सुनीता देवी द्वारा विगत दिनों पशुपालन विभाग की हेल्पलाइन पर अपनी कम्प्लैंट 2022/10141/तद् दिनांक 14/10/2022 को दर्ज कराई है।अब देखना यह है कि कब तक विभाग की नींद खुलेगी

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें