शंखनाद INDIA/ देहरादून : मौसम के साफ होते ही अब यात्राओ का संचालन भलि-भांति होना शुरू हो गया हैं। जिसके चलते केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा सुचारू हो गई हैं। वही मौसम साफ होने के बाद अब धमों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। वहीं बदरीनाथ हाईवे गुरुवार को चौथे दिन सुबह दस बजे छोटे वाहनों को लिए खोल दिया गया है। राज्यभर में गुरुवार को मौसम साफ बना हुआ है। बता दे, बदरीनाथ हाईवे पर टैय्या पुल, बैनाकुली, हनुमान चट्टी और रड़ांग बैंड पर हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए थे। हाईवे अवरुद्ध होने से जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ धाम में करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं।
करीब तीन हजार यात्रियाें को राहत
हाईवे अवरुद्ध होने से जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ धाम में करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए थे। जिन्हें अब राहत मिली है। इससे पहले बुधवार को भी दिनभर हाईवे को खोलने का काम जारी रहा। बुधवार को बदरीनाथ हाईवे को गौचर से विष्णुप्रयाग तक सुचारू किया गया।
जाने यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की बड़ी हैं भीड़
लगातार दूसरे दिन मौसम साफ रहने के बाद बुधवार को ऋषिकेश से 98 वाहनों में 1978 यात्री चारधाम रवाना हुए। 11 बसों से 360 यात्रियों को आईएसबीटी कंपाउंट से ट्रांसपोर्टरों ने चारधाम के लिए रवाना किया गया। एआरटीओ (प्रवर्तन) पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 98 वाहनों से 1978 यात्री अलग-अलग धाम रवाना हुए हैं। इनमें 66 वाहन दो धाम के लिए रवाना हुए हैं। बाकी 32 वाहन चारधाम को रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि 16 वाहनों को ग्रीनकार्ड न होने पर भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट से वापस भेजा गया।