रूस की राजधानी मॉस्को से भारत आ रही एक फ्लाइट (bomb threat) को बीच में ही उतारना पड़ा है। जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट में बम (bomb threat) की सूचना मिली थी। मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत करीब 247 लोग सवार हैं। विमान को इसके बाद उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया। आपको बता दें कुछ दिन पहले भी मॉस्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट (bomb threat) में बम की खबर मिली थी।

तब इस फ्लाइट को गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। हालांकि, बाद में बम की यह खबर अफवाह निकली थी। वास्को के डिप्टी एसपी सलीम शेख के अनुसार बम की सूचना वाला ईमेल मिलने के बाद दबोलिम एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया और गोवा पुलिस, क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ डॉग स्क्वॉड को एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया गया।