Blow To Google :गूगल को बड़ा झटका,क्या बदलेगा अपनी पांलसी
Google गूगल को अब तक सबसे बड़ा झटका लग चुका है. खबर है कि ऑस्ट्रिया के कोर्ट ने माना है कि गूगल एनालिटिक्स यूरोपीय डाटा प्रोटक्शन लॉ का उल्लंघन कर रहा है. जिसके बाद उन्होंने गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics) को इनलीगल करार दिया है.
Blow To Google : इन सब की वजह GDPR
आपको बता दें इन सब की वजह GDPR को माना जा रहा है. इसमें नागरिकों के पर्सनल डाटा का ज्यादा कंट्रोल दिया गया है. वही डाटा प्रोटक्शन रेगुलेशन के तहत यूरोप के नागरिकों को ज्यादा कंट्रोल दिया जाता है .साल 2020 से पहले प्राइवेसी शील्ड नाम का एक कानून था. इसके तहत यूरोपियन डाटा को अमेरिकी ट्रांसफर किया जा सकता था पर 2020 को जो कानून अमान्य कर दिया गया था.
Blow To Google
यह भी पढ़े- चकराता से जुबिन नौटियाल के पिता लड़ेगे चुनाव
Blow To Google : ये है कारण
ऑस्ट्रिया डाटा प्रोटक्शन अथॉरिटी ने CJEU के फैसले को फॉलो करते हुए गूगल एनालिटिक्स को गैरकानूनी बताया . ऐसे में वेबसाइट को जल्द से जल्द इन नियमों को मानना होगा .रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप पर कानून का पालन नहीं करने पर 22.5 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया था