Dehradun: प्रदेश भर के ब्लॉक प्रमुखों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें भी जिला पंचायत अध्यक्षों की भांति प्रशासक नियुक्त करने की मांग की। हालांकि सीएम ने उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया, लेकिन मौजूदा पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के चलते यह उम्मीद कम है।

मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में हरीश बिष्ट, दर्शन दानु, भास्कर सम्बल, रवि कन्याल, दीपक भंडारी, गोविंद दानु, महेंद्र राणा, मठुरसिंह, रणजीतसिंह आदि शामिल थे।

#PanchayatiRaj #BlockPramukh #Uttarakhand #ChiefMinisterMeeting #Governance #Development