भाजपा शीघ्र जिला कार्यकारिणी को अंतिम रूप देते हुए प्रदेश टीम का गठन करने जा रही है। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री संगठन आपदाग्रस्त क्षेत्रों को छोड़ शेष जनपदों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जा रहा है।

जल्द होगा भाजपा की प्रदेश टीम का गठन

भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपनी प्रदेश टीम का गठन करने जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए चर्चा अंतिम दौर में चल रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई बैठक में जिला टीमों के गठन पर अंतिम प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और संबंधित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई।

केंद्रीय नेतृत्व के निदेशानुसार जिला कार्यकारणियों में महिला, युवा, एससी एसटी, ओबीसी आदि सभी वर्गों को उचित स्थान देने का प्रयास किया जा रहा है। 2027 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत, जिताऊ टीम तैयार करने के लिए पार्टी दो दिन में सभी पक्षों से बातचीत कर रही है। जिसके उपरांत, आपदाग्रस्त जिलों के अतिरिक्त शेष सभी जनपदों की कार्यकारिणी का गठन हो जाए।

आज या कल हो सकती है घोषणा

प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि एक दो दिन में जिला कार्यकारिणी के गठन के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी जाएगी। जो आगामी 17 सितम्बर से पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों का सफल आयोजन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री को रिक्त 5 पदों को लेकर पार्टी की तरफ से अवगत कराया गया है। जिसपर स्वयं मुख्यमंत्री ने शीघ्र उचित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडस का विस्तार भी देखने को मिल सकता है।