शंखनाद INDIA/ देहरादून : मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आगामी 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह के विषय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा उन्हें जरुरी निर्देश देने का भी कार्य किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखण्ड महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाए। आगे पढ़े

वही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस महोत्सव के दौरान राजधानी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाए। साथ ही इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को उत्तराखण्ड गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन बेहतर ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की संख्या नहीं गुणवत्ता एवं गरिमा के साथ आयोजन पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य हित से जुड़ी अपेक्षाओं के अनुरूप विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्तराखण्ड को विकास की दृष्टि से अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।