भोजनमाताओं और आंगनवाडी वर्कर की मानदेय करेंगे दोगुना

शंखनाद. INDIA गंगोलीहाट

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी के डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह पहले भी बेकार था। अब और भी बेकार हो गया है और सिर्फ धुआं निकालने का काम कर रहा है। ये सरकार विकाय कार्य करने के बजाए काम रोक रही है। ये सरकार महंगाई, बेरोजगारी और पलायन बढ़ाने वाली सरकार है।

व्यालपाटा मैदान में गुरुवार को आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उनके शासनकाल में जितनी भी योजनाएं चलाईं गईं थीं, भाजपा की डबल इंजन सरकार ने उन्हें बंद कर दिया। डबल इंजन सरकार महंगाई को बढ़ाने, युवाओं को बेरोजगार करने और गांव से पलायन करवाने में सफल रही है। उनके समय में राज्य में 18 प्रकार की पेंशन योजनाएं लागू थीं, जिनमें से दर्जन भर योजनाएं महिलाओं के लिए थीं लेकिन भाजपा सरकार ने उनमें से अधिकतर पेंशन योजनाएं बंद कर दीं हैं। गौरा देवी योजना के तहत सरकार ने राशि घटा दी है। रावत ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने 32000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं। प्रदेश की लड़कियां पुलिस में एसआई और कांस्टेबल बनीं। उनके शासनकाल में पिथौरागढ़ जिले में कई उप तहसीलें खुलीं, इंटर कॉलेज, हाईस्कूल, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज खुले, भाजपा सरकार ने उनमें से अनेक बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये सारी योजनाएं उनकी सरकार बनते ही फिर से चलाईं जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता जगत सिंह खाती ने किया।

 

उत्तराखंड सत्ता संग्राम: 2002 के चुनाव से आज तक इन मुद्दों ने पलटी कई सरकार, लेकिन सवाल फिर भी बरकरार

 

सरकार बनते ही आंगनबाड़ी, आशा, भोजन माताओं का मानदेय दोगुना किया जाएगा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अगले साल कांग्रेस की सरकार बनते ही आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता और भोजन माताओं का मानदेय दोगुना किया जाएगा। हरीश रावत ने कहा कि जिस समय वह मुख्यमंत्री बने, प्रदेश आपदा से पीड़ित था। उन्होंने एक ओर केदारनाथ की आपदा के घाव भरे और दूसरी ओर प्रदेश की जनता को पेंशन, रोजगार, सड़क शिक्षा जैसी सुविधाएं दीं।