शंखनाद INDIA/नवीन सती के साथ अमित चौधरी /हल्द्वानी -: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के एक बयान ने उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। ना सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरी भाजपा सरकार के ऊपर उनके बयान के बाद सवाल खड़ा हो रहा है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के सभी कार्यकर्ता क्या ऐसी ही निंदनीय सोच रखते हैं।

आपको बता दें कि बंशीधर भगत के कांग्रेस प्रतिपक्ष इंदिरा  डा. इंदिरा हृदयेश  पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस में आक्रोश है जिसके बाद कांग्रेस ने इसका विरोध प्रदर्शन किया है और कहा है कि जब तक प्रदेश अध्यक्ष माफी नहीं मांग लेते तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

आपको बता दें कि मंगलवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे इस दौरान वहां पर तमाम पुरुष व महिलाएं पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थी तभी प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल गई और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को लेकर ऐसी बात कह दी की जिसके बाद हर जगह उनकी किरकिरी उड़ रही है उनकी अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी निंदा कर रहा है।

जब यह बात नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश  को पता लगी तो उन्होंने कहा कि- “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मेरा ही नहीं बल्कि नारी शक्ति का एवं पहाड़ की महिलाओं का अपमान किया है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीएम को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि नारी सशक्तिकरण व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश देने वाली पार्टी का अध्यक्ष किसी महिला के लिए इतनी अशिष्ट टिप्पणी कर रहा है ऐसी पार्टी से और ऐसे नेता की भाषा से हर महिला दूर रहना ही पसंद करेगी।”

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष काफी दिनों से शोर मचा रही थी कि कुछ विधायक मेरे संपर्क में है मुझे शीर्ष स्तर से पता चला कि वह कह रही है टिकट दो हम भी पार्टी में आ जाएंगे साथी बंशीधर भगत ने यह भी कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी तरह की गलत टिप्पणी नहीं की।

फिलहाल बंशीधर भगत की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है वही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में एकत्र हो गए और उन्होंने बंशीधर भगत के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें