भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में मीटिंग में गए थे, जहाँ भाजपा सांसद और उनके साथियों को बीच सड़क में लात-घूंसों से पीट दिया गया। आज दोपहर भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लाक में मीटिंग में आए थे। बताया जा रहा है कि यहां पर कांग्रेस का भी कार्यक्रम हो रहा था। जब भाजपा सांसद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो कांग्रेस समर्थकों और उनके समर्थकों में झड़प हो गई, जिसके बाद मामला अचानक से बढ़ गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हॉल के अंदर भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। वह जान बचाने के लिए दौड़ने लगे तो सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह से उन्हें बचाया और बाहर लेकर आए।
भाजपा सांसद ने कहना की यह सब पहले से प्लानिंग थी। उन्होनें ने बताया कि सांगीपुर ब्लॉक में कार्यक्रम था और वहा पहले से प्लानिंग कर 50 से 60 लोग बैठे थे। वहां पर इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। मैंने रोका तो मेरे ऊपर अटैक कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने मुझे खींचकर बचाया। जिसमें मेरे भी चोट लग गई। मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। दौड़ा-दौड़ाकर थानेदार को भी मारा गया।