शंखनाद INDIA/ब्रजेश तिवारी/ पिथौरागढ़ -: जनपद भ्रमण पर बुधवार को पंहुचे राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री शेर सिंह गढ़िया ने विकास भवन सभागार में जिला टास्कफोर्स से संबंधित जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

बैंठक के दौरान उपाध्यक्ष गढिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित हो रही विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ समाज के हर एक नागरिक तक पंहुचाना हमारा लक्ष्य है, इसके लिए अधिकारी जिम्मेदारी से कार्यों का निर्वहन कर अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ें।

इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक ऐसी योजनायें संचालित हैं, जिसका लाभ देकर हम आम गरीब व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकास कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कोविड-19 के तहत वर्चुवल माध्यम से भी समीक्षा की जा रही है। ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक विकास खंड में बीस सूत्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण समितियां बनाई गई हैं। जिसमें संबंधित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा नामित सदस्य बीस सूत्रीय कार्यक्रमों का सत्यापन करेंगे। समीक्षा के दौरान गड़िया ने कहा कि जो विकास योजनायें धीमी गति से संचालित या लंबित हैं उन योजनाओं का समिति के सदस्यों द्वारा परीक्षण कर योजनाओं को गति देने का कार्य किया जायेगा।

इससे पूर्व जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा जिले में बीस सूत्रीय कार्यक्रम सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिले में कुल 22 कार्यक्रमों में 15 विभाग ए श्रेणी में 4 विभाग बी श्रेणी में 3 विभाग डी श्रेणी में हैं। सभी विभागों को ए श्रेणी में लाने के लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा,विधायक चंद्रा पंत,अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के जनपद स्तरीय समिति के किशन खड़ायत,मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या कुमाऊं मंडल राजेन्द्र तिवारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफीस जमील सहि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।