उत्तराखंड में अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड अब मोबाइल पर भी बन सकेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने मोबाइल एप तैयार कर लिया है। इस एप को यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाली पर्यटन विभाग की वेबसाइट से जोड़ने की तैयारी है। इस एप में चारधाम के साथ ही हेमकुंड साहिब और एक अन्य धार्मिक स्थान के विकल्प को भी शामिल किया जाएगा, ताकि भ्रमण के दौरान किसी धाम (Chardham Yatra) में दर्शन की तिथि न मिलने पर अन्य धार्मिक स्थल पर जाया जा सके। आपको बता दें प्रदेश में हर साल चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाए जाते हैं।

बीते साल से ग्रीन कार्ड के साथ ही ट्रिप कार्ड भी जारी किया जा रहा है। यह कार्ड 10 दिन के लिए जारी होता है। इससे वाहन की लोकेशन के बारे में जानकारी मिलने में मदद मिलती है। गत वर्ष प्रदेश सरकार ने यात्रियों का पंजीकरण शुरू किया था। यह पंजीकरण पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर किया जाता था। पंजीकरण के दौरान यात्रियों को अपने ग्रुप की कुल संख्या और धाम में दर्शन की प्रस्तावित तिथि के संबंध में जानकारी देने की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही यात्रा में जाने वाले वाहनों के लिए आनलाइन ग्रीन कार्ड औरट्रिप कार्ड की व्यवस्था की गई।