उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी के पेपर ली होने को लेकर बवाल मचा हुआ है। बेरोजगार संघ इसे लेकर लगातार विरोध कर रहा है। इसी बीच पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आयोग ने भी माना है कि तीन पेपर बाहर गए थे। पेपर सबसे पहले एक महिला के पास पहुंचा था। जहां से अन्य लोगों को जानकारी मिली।
UKSSSC पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा
रविवार यानी 21 सितंबर को uksssc की स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित परीक्षा थी। लेकिन इसमें बेरोजगार संघ ने पेपर लीक होने का दावा किया था। इसके साथ ही बेरोजगार संघ ने पेपर से जुड़े स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए जिसके बाद आयोग और युवाओं में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आयोग ने पुलिस को एक प्रार्थन पत्र दिया। आनन-फानन में इसे लेकर एसआईटी का गठन किया गया और देर रात इसे लेकर पीसी की गई और बड़ा खुलासा किया गया।
पेपर आउट होकर ऐसे पहुंचा महिला के पास
पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद बताया कि किसी भी संगठित गिरोह या पेपर लीक करने वाले गैंग की संलिप्तता नहीं पाई है। लेकिन किसी एक सेंटर से किसी व्यक्ति की ओर से प्रश्न पत्र के कुछ प्रश्नों की फोटो लेकर भेजने की जानकारी मिली है। उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे फोटो के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि फोटो टिहरी की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एक महिला के पास आई थी। जिस पर महिला ने उन प्रश्नों के जवाब भी भेजे. ऐसे में महिला से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। महिला का कहना है कि उसने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र लिखा था और साथ स्क्रीनशॉट बॉबी पंवार को देते हुए पुलिस के पास जाने को कहा। लेकिन बॉबी पंवार ने इस बारे में पुलिस को बताने से मना कर दिया।