शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
देश भर में जैसे जैसे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं| वैसे वैसे अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह कम पड़ती जा रही है। कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है| रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब कोरोना मरीजों का ईलाज मिलिट्री अस्पतालों में भी किया जाएगा| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तीनों प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ देशभर में कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की| इस दौरान इस बात पर खास गौर किया गया कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे अब देश में अस्पतालों की कमी होने लगी है| इसी को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया कि अब आमजन के लिए भी सेना के अस्पतालों को खोला जाएगा|
रक्षामंत्री ने सेना से आम लोगों के लिए मेडिकल फैसिलिटी खोलने के लिए कहा है| इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने राज्यों में मौजूद सेना के टॉप कमांडर से अपने-अपने राज्य के मुख्यमंत्री से संपर्क कर जरूरी मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया| मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि देशभर में कैंटोन्मेंट बोर्ड की ओर से मैनेज किए जाने वाले अस्पतालों में सभी मरीजों, (चाहे वो कैंट के निवासी हों या नहीं) को जरूरी चिकित्सकीय सहायता दी जाए।