शंखनाद INDIA / देहरादून : उत्तराखंड के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां, उत्तराखंड में कल बिजली नहीं रहेगी …… आपने बिल्कुल सही से सुना दरअसल, बिजली कर्मियों ने कल हड़ताल का ऐलान किया है। जिसके तहत आप अपने मोबाइल फोन और जरूरी सामान को खुद ही चार्ज करने की सुविधा अपनाएं। आपको बता दे, राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने और उपद्रवियों को काबू करने के लिए कड़ा प्रावधान दिया है। इससे पहले उत्तराखंड सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही गई है। वही रासुका के तहत जिला अधिकारी हड़ताल या उपद्रव में शामिल किसी भी व्यक्ति पर एक्शन ले सकता है…….

उधर उत्तराखंड विद्युत संयुक्त संघर्ष मोर्चा छह अक्तूबर से हड़ताल पर अडिग है। इससे पहले बिजली कर्मचारियों की सरकार से बातचीत बेनतीजा रही है। वार्ता बेनतीजा रहने के बाद कर्मचारी, बिजली उत्पादन को ठप करने तक की चेतावनी दे चुके हैं। अगर ऐसा हुआ तो उत्तराखंड में बिजली आपूर्ति पर संकट पैदा हो सकता है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सरकार इससे निपटने के लिए वैकल्पिक तैयारियां कर रही है। फिलहाल आगे देखना है उत्तराखंड में बिजली आपूर्ति ठप होती है या फिर सरकार कोई बीच का रास्ता निकालती है।